जयपुर ( हिंस) । शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, कहकर कि कांग्रेस के मूर्खतापूर्ण निर्णयों ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्राथमिक विद्यालयों को सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालय बना दिया, जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ था । यह कदम बिना संसाधनों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को क्रमोन्नत करना था, जो केवल उनकी शिक्षा को बाधित करने की साजिश थी। दिलावर रविवार को जयपुर में निम्स विश्वविद्यालय, चंदवाजी में आयोजित राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) राजस्थान के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे । राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद राज्य के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक कैडर की एकमात्र परिषद है। जो अपने कैडर के हितों की पैरवी के साथ-साथ सरकार को शिक्षा- शिक्षक – शिक्षार्थी हित हेतु रचनात्मक सकारात्मक सुझाव देती रहती है । मदन दिलावर कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण 5 से 7 लाख लड़कियां अपनी पढ़ाई छोड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना का सबसे बुरा असर छात्रों पर पड़ा, क्योंकि हिंदी मीडियम स्कूलों को अंग्रेजी में बदलने से छात्राओं का नामांकन तेजी से घटा और विद्यालय की दूरी के कारण कई लड़कियां पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं। शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश में बालिकाओं को शिक्षा से वंचित करने के लिए एक साजिश रची थी। वे राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) के वार्षिक अधिवेशन में बोल रहे थे, जो निम्स विश्वविद्यालय, चंदवाजी में आयोजित किया गया था। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन निर्णयों से सार्वजनिक स्कूल शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएंगे। इसके साथ ही, शिक्षा मंत्री ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं में एक्सटर्नल शिक्षकों द्वारा बच्चों से राशि संग्रहित करने की घटनाओं पर भी कड़ा रुख अपनाया । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी विद्यालय में ऐसा पाया गया तो संबंधित प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।