–
जिन पुरुषों की हाईट कम होती है उनमें लंबे पुरूषों की अपेक्षा आत्म विश्वास और एटीट्यूड कम होता है क्योंकि उन्हे हर समय ऐसा लगता है कि वह छोटे है और अच्छे नहीं लगते। हालांकि, हाईट के आधार पर कोई भी इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता है। अगर हाईट कम है तो आपके रहने का तरीका और ड्रेसिंग स्टाइल आपकी मदद कर सकता है। अच्छे तरीके से ड्रेसअप होने से आपमें आत्म – विश्वास आएगा और आपको अच्छा लगेगा । जिन लोगों की हाइट कम होती है, उन्हे चेक प्रिंट के कपड़े पहनने से बचना चाहिए, उन्हे लाइनिंग के कपड़े ज्यादा पहनने चाहिए और बैगी या लूज कपड़े कतई नहीं पहनने चाहिए। टाइट फिट और हल्के से लम्बाई में ज्यादा कपड़े ही उन पर फबेगें। पैंट या जींस हल्की ढीली पहननी चाहिए ताकि लम्बाई ज्यादा लगे । वर्टिकल लाइन और पैर्टन के कपड़े ज्यादा अच्छे लगते है । शॉर्ट हाईट के पुरूषों के लिए ऐसे ही कई अन्य ड्रेसिंग टिप्स निम्म प्रकार हैं
1 वर्टिकल ओरिएंटेड पैर्टन वर्टिकल प्रिंट या पैर्टन में व्यक्ति की कम ऊंचाई भी ज्यादा लगती है। इससे आपकी पूरी लम्बाई ज्यादा समझ में आती है। अनब्रोकन स्ट्रिप के कपड़े भी पहने जा सकते हैं। जिन कपड़ों पर टेक्सचर बना हों, उसे भी पहन सकते हैं, इससे हाई ज्यादा समझ में आती है।
सही फिटिंग के कपड़े
ज्यादा ढीले-ढाले कपड़े पहनने से व्यक्ति और अधिक नाटा लगता है इसलिए सही फिटिंग के कपड़े पहनें। ज्यादा चुस्त कपडे खराब लगेगें, सही फिटिंग का होना जरूरी है। अगर आपको मार्केट में आपकी फिटिंग के कपड़े नहीं मिलते है तो दर्जी से सिलवा लें।
मोनोक्रोमैटिक कलर
कम हाईट वाले लोग विपरीत और चटक रंगों के कपड़े कतई न पहनें। ऐसे लोगों को मोनोक्रोमैटिक कलर के कपड़े पहनने चाहिए। हमेशा उन रंगो के कपड़े पहने जो आपकी बॉडी को अच्छा दिखाएं और आपकी हाईट भी अच्छी प्रदर्शित करें। कपड़ों की कलर थीम का चयन सोच समझ कर करें। डार्क कलर के कपड़े कम ही पहनें। स्मॉलर प्रपोशन
कम हाईट होने पर आप जो भी कपड़े पहनें, उनका स्मॉलर प्रपोशन होना चाहिए। अपर बॉडी के कपड़ों जैसे – शर्ट, जैकेट आदि का चुनाव सोच समझ कर अपनी हाईट के हिसाब से करना चाहिए।