कनाडाः सरे में मंदिर के पुजारी के बेटे के घर 14 राउंड फायरिंग, इसी शहर में हुई थी निज्जर की हत्या
ओटावा, 29 दिसंबर (हि.स.)। कनाडा के सरे में अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू मंदिर के अध्यक्ष के बेटे के आवास पर 14 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी।
सरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की तरफ से हमले की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार के बेटे के आवास पर यह फायरिंग की गई। घटना 27 दिसंबर को सुबह 8 बजे की है। इसे लेकर जांच एजेंसी ने लोगों से पूछताछ की है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है।
उल्लेखनीय है कि सरे में पहले भी हिंदू समुदाय और हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा चुका है। खालिस्तानी चरमपंथियों के गढ़ सरे शहर के एक गुरुद्वारे के समीप अज्ञात हमलावरों ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी थी।