कछार में 98 हजार याबा टैबलेट बरामद, एक गिरफ्तार

कछार में 98 हजार याबा टैबलेट बरामद, एक गिरफ्तार
कछार में 98 हजार याबा टैबलेट बरामद, एक गिरफ्तार

कछार (हिंस)। कछार पुलिस ने 98 हजार याबा टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । कछार के पुलिस अधीक्षक नोमल महत्ता ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने लक्षीपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर पार्ट-दो, काकमरा में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अब्दुल रजाक (44) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के घर से जमीन में छुपाकर रखी गई 98 हजार संदिग्ध याबा टैबलेट और प्लास्टिक की 10 साबुनदानी में रखी संदिग्ध हेरोइन बरामद की।

कछार में 98 हजार याबा टैबलेट बरामद, एक गिरफ्तार
कछार में 98 हजार याबा टैबलेट बरामद, एक गिरफ्तार