औरैया में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाला आरोपित गिरफ्तार
औरैया, (हि.स.)। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपित को अछल्दा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रुद्र प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि गश्ती के दौरान नहर रोड गांव सती का पु- रवा के पास से अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। वह रविवार की शाम को अमलिया पुर्वा गांव के बाहर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर भाग गया था। इस घटना से गांव में आक्रोश फैल गया था। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह पर बाबा साहब की नयी प्रतिमा स्थापित कर तनावपूर्ण माहौल को शांत कराया था। उसके बाद से ही आरोपित को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से तमंचा, जिन्दा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।