औद्योगिक माहौल को सुदृढ़ कर उद्योगों को प्रोत्साहित करना लक्ष्य :

औद्योगिक माहौल को सुदृढ़ कर उद्योगों को प्रोत्साहित करना लक्ष्य :
औद्योगिक माहौल को सुदृढ़ कर उद्योगों को प्रोत्साहित करना लक्ष्य :

 सीएम गुवाहाटी (हि.स.) । असम में औद्योगिक माहौल को सुदृढ़ कर स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करना तथा किसानों को उचित मूल्य दिलाने में सहायक भूमिका निभाना सरकार का लक्ष्य है। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका लाभ टिंगखांग के लोगों को भी मिल रहा है। 774 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित पेप्सिको के लिए कच्चे माल का उत्पादन टिंगखांग में हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से टिंगखांग के किसान आलू की खेती कर इसका निरंतर आपूर्ति कर रहे हैं । आज पुनः 50,000 किलोग्राम आलू पेप्सिको को भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टिंगखांग के किसानों की मेहनत की सराहना की ।

औद्योगिक माहौल को सुदृढ़ कर उद्योगों को प्रोत्साहित करना लक्ष्य :
औद्योगिक माहौल को सुदृढ़ कर उद्योगों को प्रोत्साहित करना लक्ष्य :