एसजीपीसी अध्यक्ष ने दरबार साहिब में जूते पॉलिश और बर्तन साफ कर सजा पूरी की

चंडीगढ़ ( हिंस) । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक की पूर्व अध्यक्ष के विरुद्ध की गई टिप्पणी से विवादों में घिरे एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को दरबार साहिब में जूते पॉलिश करके अपनी धार्मिक सजा पूरी की । हरजिंदर सिंह धामी ने एक साक्षात्कार के दौरान बीबी जागीर कौर के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते महिला आयोग ने भी धामी को नोटिस जारी करते हुए तलब किया था। धामी ने महिला आयोग में पेश होकर अपने बयान भी दर्ज करवाए और बीबी जागीर से सार्वजनिक माफी भी मांगी। इसके बावजूद एसजीपीसी अध्यक्ष ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह को पत्र लिखकर घटनाक्रम को लेकर माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें जो भी सजा दी जाएगी वही स्वीकार होगी। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के आदेशानुसार एसजीपीसी अध्यक्ष बुधवार को पंज प्यारों के समक्ष पेश हुए। पंज प्यारों की तरफ से हरजिंदर सिंह धामी को एक घंटा जोड़ा घर (बूट पॉलिश), एक घंटे लंगर हाल में बर्तन साफ करने की सेवा के साथ-साथ पांच जपुजी साहिब के पाठ करने के उपरांत पांच सौ रुपए की देग सेवा करवाने के आदेश जारी किए। धामी ने पंज प्यारों के आदेश का पालन करते हुए दरबार साहिब में जोड़ा घर, लंगर हाल में अपनी सजा पूरी की।

एसजीपीसी अध्यक्ष ने दरबार साहिब में जूते पॉलिश और बर्तन साफ कर सजा पूरी की
Skip to content