
कोकराझाड़ (विभास ) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने सीमावर्ती कार्यक्षेत्र दादगिरी के भारत-भूटान गेट में रुटीन चेकिंग डयूटी के दौरान गाड़ी संख्या एस 01 बीई 5148 ओमनि वैन को रोककर तलाशी लिए जाने पर गाड़ी में सिग्नेचर फॉइनेस्ट पान मसाला के 180 पैकेट पाए गए। गाड़ी चालक सामान से संबंधित कोई भी कागजात दिखाने में असफल रहा। गाड़ी चालक द्वारा अवैध तरीके से ले जा रहे सामान को चेकिंग टीम द्वारा जब्त किया गया। जब्त किए गए सामान व चालक सहित वाहन को कस्टम ऑफिस हातीसार को कार्रवाई हेतु सूपुर्द कर दिया गया । साथ ही दिनांक 03.03.2025 को सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ज्वाइंट नाका टीम एसएसबी व फॉरेस्ट बीट ऑफिस देवश्री द्वारा वॉर्डर पिलर संख्या 165/ 3 से लगभग 450 मी. दूर अवैध तरीके से ले जायी जा रही इमारती लकड़ियों (2500 सीएटी) को 06 साईकिल सहित जब्त किया गया। जब्त किए गए लकड़ियों एवं साईकिल को फॉरेस्ट बीट ऑफिस देवश्री को अग्रिम कार्रवाई हेतू सूपुर्द कर दिया गया । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भारत-भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गश्ती एवं चौकसी के कारण तश्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई हैं।
