एसएसबी ने ने शांति और ने ने शांति और दोस्ती राइड के तहत पर्वतारोही सबिता महतो व शुभम का किया स्वागत

एसएसबी ने ने शांति और ने ने शांति और दोस्ती राइड के तहत पर्वतारोही सबिता महतो व शुभम का किया स्वागत
एसएसबी ने ने शांति और ने ने शांति और दोस्ती राइड के तहत पर्वतारोही सबिता महतो व शुभम का किया स्वागत

कोकराझाड़ (विभास ) । छठीं वाहिनी के द्वारा शांति और दोस्ती राइड में साइकिल चालक, पर्वतारोही सबिता महतो और शुभम पारकी को बिसमुरी, कोकराझाड़ में फूल माला व गुलदस्ता के साथ हार्दिक स्वागत किया गया। वहीं इनके द्वारा बताया गया कि साइकिलिंग यात्रा हमारे देश के बॉर्डर जवानों को समर्पित है। हम इसमें युवाओं को नशे से दूर रहने, साइकिलिंग के लाभ इसमें हम युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि आप नशे से दूर रह कर अपने जुनून के लिए रोज समर्पित रहे। उन्होने यह भी बताया कि यह यात्रा एक प्रकार से रिर्कार्ड अटेम्प्ट भी है। इसके उपरांत उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आगे 15वीं वाहिनी एससीब काजलगांव के तरफ प्रस्थान किया । यह अभियान कच्छ, गुजरात के तहत नेपाल, भूटान से होते हुए मिजोरम तक 8000 की दूरी पर समाप्त कि जाएगी। दूसरी ओर वाहिनी के चिकित्सक डॉ. ई. चौबा सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में सीमा चौकी सोनापुर के अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती कार्यक्षेत्र में जन कल्याण योजना के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोनापुर के देवालगुरी में आयोजित किया गया। जिसमें सीमा चौकी सोनापुर के अंतर्गत आने वाले गांवों के पशुधन को चिकित्सा उपचार एवं दवाइयां वितरण की गई । इस नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर में कुल 25 मवेशियों की जांच / उपचार तथा दवाइयां वितरण कराई गई। इस कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल, के द्वारा आयोजित की गई पशु चिकित्सा शिविर की सराहना की।

एसएसबी ने ने शांति और ने ने शांति और दोस्ती राइड के तहत पर्वतारोही सबिता महतो व शुभम का किया स्वागत
एसएसबी ने ने शांति और ने ने शांति और दोस्ती राइड के तहत पर्वतारोही सबिता महतो व शुभम का किया स्वागत
Skip to content