एसएसबी ने अवैध लकड़ियों के साथ एक को किया गिरफ्तार

रंगिया (विभास ) । रंगिया स्थित सशस्त्र सीमा बल की 24वीं वाहिनी की सीमा चौकी नालापाड़ा द्वारा बुधवार को भारत-भूटान सीमा पर एक अभियान चलाकर अवैध लकड़ियां जब्त की गई, साथ ही इस अभियान में कुमुद दैमारी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वाहन (टाटा पिक अप ) में यह अवैध लकड़ियां लदी हुई थी। वाहिनीं द्वारा जब्द की गई 28.47 सीएफटी लकड़ियों के साथ गिरफ्तार किए गए सुखलई नंबर-2 के रहने वाले कुमुद दैमारी को वन विभाग नोनाइखुटी, उदालगुड़ी को सुपुर्द कर दिया गया।

एसएसबी ने अवैध लकड़ियों के साथ एक को किया गिरफ्तार
Skip to content