अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा साथ शादी की थी। शादी के बाद से ही परिणीति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कपल की शादी को 1 साल हुआ है। इस खास दिन को कपल ने मालदीव में सेलिब्रेट किया। वहीं अब परिणीति पति राघव के साथ मुंबई लौंट आईं हैं। देर रात दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाट किया गया। दोनों का कूल लुक कैमरे में कैद हुआ। इस मौके पर परिणीति चोपड़ा ब्लू कलर के श- कॉर्ट्स और ओपन शर्ट सेम कलर की पहने दिखीं। एक्ट्रेस ने अंदर ब्लैक कलर का टॉप पहना और उसी से मैचिंग ब्लैक फ्लैट शूज भी पहने । उन्होंने अपनी आउटफिट से मैच करता हुआ एक बड़ा सा बैग कैरी किया था। बालों को बांधकर सटल मेकअप में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लगीं । राघव चड्ढा भी इस मौके पर कूल लुक में दिखे। राघव ने ब्लू शॉर्ट्स के साथ व्हाइट कलर की शर्ट ओपन की और उसके अंदर सेम कलर की टी-शर्ट पहने दिखे। अपनी शर्ट से मैचिंग राघव ने व्हाइट कलर के शूज पहने थे । चेहरे पर ब्लैक फ्रेम का चश्मा राघव चड्ढा पर काफी सूट कर रहा है। इन दोनों ने मुंबई एयरपोर्ट पर जमकर पोज दिए ।