एनडीआरएफ कर्मी की तत्परता से बची व्यक्ति की जान

गुवाहाटी (हिंस) । राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मी ने एक घायल व्यक्ति की जान बचाई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एनडीआरएफ की एंबुलेंस में मौजूद नर्सिंग असिस्टेंट राजेश छेत्री ने उदलबाकरा, हिलीपाड़ा के पास गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को देखा। इसके बाद एंबुलेंस रोककर उन्होंने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और उसे जल्द से जल्द हयात अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति की पहचान मालीगांव, गुवाहाटी निवासी 52 वर्षीय अनुपम नाग के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। एनडीआरएफ के प्रथम बटालियन कमांडेंट एचपीएस कंधारी ने राजे छेत्री की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने बल के सभी कर्मचारियों को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मेन इन ऑरेंज शब्दों का पालन करने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। एनडीआरएफ के मेन इन ऑरेंज आपदाओं के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास करते हैं। छेत्री की इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि एनडीआरएफ के जवान न केवल बड़ी आपदाओं, बल्कि छोटी-छोटी घटनाओं में भी लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं ।

एनडीआरएफ कर्मी की तत्परता से बची व्यक्ति की जान
Skip to content