एनएच-27 किनारे नाला निर्माण के चलते मार्ग परिवर्तन

एनएच-27 किनारे नाला निर्माण के चलते मार्ग परिवर्तन
एनएच-27 किनारे नाला निर्माण के चलते मार्ग परिवर्तन

गुवाहाटी (हिंस) । असम – मेघालय सीमा के जलग्रहण क्षेत्र से सतही जल निकासी के लिए एनएच-27 के दक्षिणी हिस्से में ( कूम्बर टी वेयरहाउस से हिंदुस्तान टावर के पास एनएच-27 से बशिष्ठ चारिआली तक) आरसीसी स्टॉर्म वाटर ड्रेन निर्माण प्रस्तावित है । इस निर्माण कार्य के दौरान आमजन, विशेषकर बच्चे, छात्र, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन की सुरक्षा तथा आपातकालीन वाहनों के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए इस मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है। यातायात प्रतिबंध 05 मार्च से निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रभावी रहेंगे। त्रिपुरा गली अंडरब्रिज से बशिष्ठ चारिआली तक सेवा मार्ग (खानापाड़ा से बासिष्ठ / गरचुक की ओर) पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन 05 मार्च सुबह 5 बजे से पूर्ण रूप से बंद रहेगा। खानापाड़ा से बशिष्ठ चारिआली / बशिष्ठ मंदिर की ओर जाने वाले वाहन त्रिपुरा गली अंडरब्रिज से मोड़े जाएंगे ।

एनएच-27 किनारे नाला निर्माण के चलते मार्ग परिवर्तन
एनएच-27 किनारे नाला निर्माण के चलते मार्ग परिवर्तन