एनएचपीसी के दल ने त्रिपुरा में डंबूर जलविद्युत संयंत्र का किया अध्ययन

अगरतला राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (एनएचपीसी) लिमिटेड ने त्रिपुरा के गोमती जिले में स्थित डंबूर जलविद्युत परियोजना के पुनरुद्धार के लिए एक अध्ययन किया है। इस वर्ष यह परियोजना बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम (टीएसईसीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परियोजना के पुनरुद्धार की योजना के तहत एनएचपीसीएल के छह सदस्यीय दल ने एक तीन दिवसीय दौरे के दौरान इस परियोजना को देखा। उन्होंने बताया कि अब बंद हो चुके जलविद्युत संयंत्र के पुनरुद्धार के लिए एनएचपीसीएल को सलाहकार के रूप में चुना गया है। उन्होंने कहा कि डीपीआर प्राप्त होने के बाद सरकार बढ़ी हुई बिजली उत्पादन क्षमता के साथ संयंत्र को फिर से चालू करने का निर्णय लेगी। डंबूर जलविद्युत संयंत्र को दैनिक आधार पर 15 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए विकसित किया जा सकता है, जिससे राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा दायित्व (आरपीओ) को सुनिश्चित किया जा सकेगा। यह परियोजना राज्य के ऊर्जा संकट को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

एनएचपीसी के दल ने त्रिपुरा में डंबूर जलविद्युत संयंत्र का किया अध्ययन
Skip to content