रांची, 15 दिसम्बर (हि. स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) शुक्रवार को झारखंड सहित चार राज्यों में छापेमारी कर रही है। इनमें झारखंड, बिहार, दिल्ली और मध्यप्रदेश के कुल 26 ठिकानों पर रेड चल रही है। सूत्रों ने बताया कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई और नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।