चिकन नेक को मजबूत करने का मोदी सरकार के पास है रोड मैप : सीएम

गुवाहाटी (हि.स.) । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के पास एक रणनीतिक रोडमैप है, जो पूर्वोत्तर के चिकन नेक क्षेत्र को अस्थिर करने वाली चुनौतियों को निष्प्रभावी करने में सक्षम है। मुख्यमंत्री ने एडवांटेज असम 2.0 कार्यक्रम में कहा कि सिलिगुड़ी कॉरिडोर न केवल सामरिक रूप से, बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस पर बार-बार मंडराते खतरों का जिक्र किया और सरकार की कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम पूरे देश से चिकन नेक के माध्यम से जुड़ा है। यह क्षेत्र हमेशा चर्चा में रहता है क्योंकि कई राष्ट्रविरोधी ताकतें इस कड़ी को तोड़ने की धमकी देती रही हैं। लेकिन, अब रेल मंत्री ने इस मार्ग पर कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की घोषणा की है। यहां चार नई रेलवे लाइनें बनाई जाएंगी और सही समय पर दो और रेलवे लाइनों की भी घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तरी बंगाल में स्थित यह संकरा भूभाग पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ता है। इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना न केवल क्षेत्रीय स्थिरता, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है।
