गुवाहाटी ( हिंस) । असम के उद्योग वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम विभाग के मंत्री बिमल बोरा की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकसेवा भवन, दिसपुर में एडवांटेज असम 2.0 पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अत्यंत महत्वाकांक्षी एडवांटेज असम 24 और 25 फरवरी को आयोजित किया जाना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में यह एक परिवर्तनकारी कदम है। इस पहल का उद्देश्य हाल के वर्षों में असम द्वारा शुरू की गई मजबूत विकास गति को और आगे बढ़ाना है। राज्य में इसी बीच 39, 000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हो चुका है। असम को निवेश हेतु सबसे अधिक लाभदायक और आकर्षक स्थलों में से एक के रूप में स्थापित करने की तैयारियां जोरों पर हो रही है । आज की बैठक एडवांटेज असम 2.0 की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई। चर्चा में परिचालन रसद, आतिथ्य आवश्यकताओं, साझेदारी जुड़ाव और कार्यक्रम को बढ़ावा देने की रणनीतियों को शामिल किया गया, जिसमें लक्षित क्षेत्रों में रोड शो आयोजित करना भी शामिल है। बैठक में असम के मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा, असम पुलिस के विशेष महानिदेशक हरमीत सिंह, आईसीएंडपीई विभाग और उसके निगमों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, असम सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रमुख वित्तीय और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।