एक साल में 56 हजार को दी सरकारी नौकरियां : हिम्मत सिंह

चंडीगढ़ ( हिंस) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा है कि नए साल में जहां नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी वहीं पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। इसके तहत सबसे पहले टीजीटी गुप डी तथा एफएसएल की भर्तियों के परिमणाम भी घोषित किए जाएंगे। एचएसएसए चेयरमैन सिंह ने प्रदेशभर से आ रही खबरों के आधार पर रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से युवाओं से सवाल पूछने के लिए कहा था। जिसके चलते 24 घंटे में उन्हें चार हजार युवाओं के सवाल मिले। सोमवार को मीडिया के माध्यम से इन सवालों का जवाब देते हुए हिम्मत सिंह ने कहा कि बीती 18 जुलाई को आयोग का पूरी तरह से गठन किया गया था। जिसके बाद आयोग को काम करने के लिए 57 दिन का समय मिला। इस अवधि के दौरान 28 परीक्षाओं का आयोजन किया गया तथा 88 हजार युवाओं का पीएमटी व पीएसटी आयोजित किया गया। पहली बार 24 हजार भर्तियों का परिणाम एक साथ निकाला गया। फायर ब्रिगेड की भर्तियों को लेकर छिड़े विवाद पर हिम्मत सिंह ने कहा कि यह मामला फायर ब्रिगेड महानिदेशक के पास विचाराधीन है। आयोग के प्रतिनिधि बैठकों में अपना पक्ष रखते हैं। महानिदेशक द्वारा स्वीकृति प्रदान करते ही फायर ब्रिगेड भर्तियों के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके 57 दिनों के कार्यकाल में 36 हजार तो पूरे साल में 56 हजार 830 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई हैं। एक युवा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा को लेकर सरकार ने नए नियमों को मंजूरी दे दी गई है। इसी अधिसूचना आयोग के पास आते ही सीईटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा में विपक्षी दलों द्वारा बाहरी युवाओं को भर्ती करने के आरोपों को खारिज करते हुए आयोग चेयरमैन ने कहा कि ग्रुप सी में 137 तथा ग्रुप डी में बाहरी राज्यों के केवल 66 युवा भर्ती हुए हैं। प्रदेश में ऐसा कोई कानून नहीं है। जिसके तहत बाहरी युवाओं की भर्तियों में आवेदन पर रोक है । इस अवसर पर आयोग के सचिव विनय कुमार, ओएसडी शंभू राठी, सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान, कपिल अत्रेजा, अमर सिंह एवं सुभाष चंदर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक साल में 56 हजार को दी सरकारी नौकरियां : हिम्मत सिंह
Skip to content