
गुवाहाटी। देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने अपने साझेदार एनजीओ और एक्सिस ग्रुप की लीडरशिप टीम के साथ अभिसरण 2025 नामक बहु- हितधारक कार्यक्रम आयोजित किया । इस आयोजन में वन एक्सिस सीएसआर विजन को लांच किया गया, जो पूरे एक्सिस ईकोसिस्टम के तहत सामाजिक बदलाव के लिए एकीकृत दृष्टिकोण है। यह आयोजन बैंक की सीएसआर यात्रा में एक अहम पड़ाव साबित हुआ, जहां मिशन 2 मिलियन पहल की सफल समाप्ति का जश्न मनाया गया और मिशन 4मिलियन की शुरुआत की गई। इस नए लक्ष्य के तहत सतत आजीविका, वित्तीय सशक्तिकरण और कौशल विकास के जरिए 20 लाख और जरूरतमंद परिवारों को सहयोग दिया जाएगा। अभिसरण 2025 में एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और एक्सिस बैंक फाउंडेशन (एबीएफ) के ट्रस्टी शामिल हुए, जिनमें चेयरपर्सन एस रामादोरई, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुनीश शारदा, एक्सिस बैंक में स्ट्रैटेजिक प्रोग्राम्स और सस्टेनेबिलिटी के ग्रुप एग्जीक्यूटिव विजय मुलबागल और 70 से अधिक एनजीओ साझेदार संगठनों के संस्थापक और लीडर्स शामिल थे । इस आयोजन का उद्देश्य आजीविका सृजन, शैक्षणिक परिणामों, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और पर्यावरणीय स्थायित्व के लिए नए समाधान तलाशना था। इसी कार्यक्रम के दौरान एक पैनल चर्चा का भी आयोजन हुआ, जिसमें कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा करने के लिए इंडस्ट्री विशेषज्ञों ने भाग लिया। पैनल में अलोका मजूमदार, एमडी, ग्लोबल हेड ऑफ फिलान्थ्रॉपी और हेड ऑफ सस्टेनेबिलिटी – इंडिया, एचएसबीसी; डॉ. आनंद बांग, जॉइंट डायरेक्टर, सर्च, टाटा ट्रस्ट्स और महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार, हरीश हांडे, संस्थापक, सेल्को फाउंडेशन और निमेश सुमति, सह-संस्थापक, केयरिंग फ्रेंड्स शामिल थे । अभिसरण 2025 में एक्सिस बैंक की सात मुख्य सीएसआर थीम आपदा राहत, शिक्षा, पर्यावरण, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य सेवा, आजीविका और खेल-कूद पर गहन चर्चा की गई। इन पहलों के माध्यम से, बैंक ने भारत भर के लगभग 530 जिलों तक अपनी पहुंच बढ़ाई है, जिससे देश के कुछ सबसे दूरदराज और कमजोर समुदायों और क्षेत्रों तक पहुंच बनाई गई है। इस अवसर पर एबीएफ ने अपनी मिशन 2 मिलियन पहल की महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाया, जिसे वर्ष 2019 में शुरू किया गया था।
