बेंगलुरु । भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दलीप ट्रॉफी से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार वापसी की है। ऋषभ यहां पहली पारी में असफल रहे थे और सात रन ही बना पाये थे पर दूसरी पारी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी क्लास दिखायी। कार हादसे के बाद सीमित ओवरों में उन्होंने पहले ही धमाकेदार वापसी की थी पर अब टेस्ट प्रारूप में भी अपने को साबित किया है। वहीं अब लंबे प्रारूप में अपने प्रदर्शन से दिखाय है कि उनमें कोई बदलाव नहीं आया है। ऋषभ का रिवर्स स्कूप काफी पसंद किया जाता है। वह विश्व के दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ भी ये शॉट खेल चुके हैं। अब दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए ऋषभ ने यही रिवर्स स्कूप खेला। इंडिया ए के तेज गेंदबाज आकाश दीप के खिलाफ उन्होंने ये शॉट लगाया। इस दौरान गेंद तेजी से चार रनों के लिए निकल गयी। इस मुकाबले की पहली पारी में वह एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच हो गये थे पर दूसरी पारी में उन्होंने कोई गलती नहीं की और केवल 34 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक लगा दिया। 47 गेंदों पर ही उन्होंने 61 रनों की पारी खेली। इसमें 9 चौके के साथ ही दो छक्के भी शामिल थे।