
गुवाहाटी। भारत के अग्रणी राईडशेयरिंग प्लेटफॉर्म, ऊबर ने आज असम में पीयर- टू-पीयर कारपूलिंग सेवा ऊबर सारथी की शुरुआत की। इस सेवा द्वारा राज्य में शहरी मोबिलिटी की जरूरतें पूरी हो सकेंगी और आय के अवसरों का सृजन होगा। राज्य सरकार की इन्वेस्टमेंट समिट, एडवांटेज असम के अवसर पर ऊबर ने महिलाओं और अनुभवियों के लिए नई कार पूलिंग सेवा की घोषणा की, जो ट्रिप्स पर जाने के लिए अपने निजी फोर व्हीलर वाहनों को ऊबर प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड कर सकेंगे। ऊबर ने असम सरकार के साथ एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके अंतर्गत अगले तीन सालों में 120 करोड़ का निवेश किया जाना है। 2023 में असम पहला भारतीय राज्य बना, जिसने अपने मोटर वाहन दिशानिर्देशों के अंतर्गत कारपूलिंग की अनुमति प्रदान की। ऊबर की नई पेशकश, सारथी द्वारा असम के मौजूदा मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग किया जाएगा और इसके साथ टेक विशेषज्ञता एवं शेयर्ड मोबिलिटी समाधान प्रदान करने के वैश्विक अनुभव की मदद से एस्सेट्स को अनुकूलित किया जाएगा। ऊबर अपनी टू-व्हीलर टैक्सी सेवा, ऊबर मोटो द्वारा अगले तीन सालों में 20,000 आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। असम सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री जोगेन मोहन ने कहा कि असम सरकार कनेक्टिविटी बढ़ाने, सड़क से ट्रैफिक को कम करने, और आजीविका निर्माण के लिए स्मार्ट मोबिलिटी समाधान अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है । अपनी तरह की पहली कारपूलिंग सेवा के साथ ऊबर सारथी अभियान समावेशी वृद्धि और सस्टेनेबल विकास को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण से मेल खाता है । असम के माननीय मुख्यमंत्री, हिमंता विश्व सर्मा ने कहा कि असम सरकार ऐसे स्मार्ट मोबिलिटी समाधान अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो कनेक्टिविटी बढ़ाएं, सड़क के यातायात में कमी लाएं, और आजीविका का सृजन करें। ऊबर सारथी अभियान समावेशी वृद्धि और सतत विकास लाने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है। असम तेजी से निवेश और इनोवेशन के केंद्र के रूप में उभर रहा है, और हम अपने मोबिलिटी एवं आर्थिक सशक्तीकरण के उद्देश्यों में योगदान देने की ऊबर की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया के हेड, रीजनल ड्राईवर ग्रोथ, मनीष बिंद्रानी ने कहा कि हम पीयर-टू-पीयर कारपूलिंग अपनाने वाला भारत का पहला राज्य बनने के असम सरकार के प्रगतिशील विजन के लिए उन्हें बधाई देते हैं। इस सेवा में मोबिलिटीके उद्देश्य पूरे करते हुए नए आर्थिक अवसर उत्पन्न करने की क्षमता है । हम क्षेत्र में इनोवेशन और निवेश लाने की असम सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं । असम सस्टेनेबल और समावेशी विकास के मानक स्थापित कर रहा है। हम मोबिलिटी में परिवर्तन लाने और समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए असम सरकार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं । ऊबर प्लेटफॉर्म पर कारपूलिंग अभियान के अंतर्गत ड्राईव करने वाली महिलाओं और अनुभवियों की ऊबर के सुरक्षा मानकों के अनुरूप कठोर बैकग्राउंड जाँच की जाएगी। राईडर्स और ड्राईवर्स, दोनों ही ऊबर के टेक्नोलॉजी समर्थित फीचर्स, जैसे 24×7 सेफ्टी लाईन, इन-ऐप इमरजेंसी बटन, फोन नंबर एनोनिमाईजेशन आदि का उपयोग कर सकेंगे । ऊबर एकमात्र राईड- हेलिंग कंपनी है, जो 2022 में उत्तरपूर्व भारत के सभी 7 राज्यों में पहुंच चुकी थी। यहां पर कंपनी सुरक्षित, भरोसेमंद और किफायती मोबिलिटी विकल्प प्रदान करते हुए लगातार अपने कदमों को मजबूत कर रही है ।
