उन्हें शर्म नहीं आती तो मैं क्या बोलूं? : रत्ना पाठक
-बेटियों की उम्र की एक्ट्रेसेस संग रोमांस पर बोली एक्ट्रेस
मुंबई (ईएमएस)। मशहूर एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने कहा है कि यह शर्मिंदगी की बात है कि सीनियर एक्टर छोटी उम्र की एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करते हैं। उन्होंने कहा, मेरे पति (नसीरुद्दीन शाह) द डर्टी पिक्चर में एक सीनियर एक्टर के रोल में थे। उनके पास एक सीन था जिस के लिए उन्हें दौड़कर अपनी मां के पास जाना था और कहना था मां, मैं कॉलेज में फर्स्ट डिविजन से पास हो गया। यह फिल्म में एक मजाक माना जाता था लेकिन दुर्भाग्य से यह असलियत है। एक्ट्रेस ने कहा, उन्हें शर्म नहीं आती तो मैं क्या बोलूं ? जब उन्हें अपनी बेटियों की उम्र की लड़कियों के साथ रोमांस करने में शर्म नहीं आती तो मैं क्या कह सकती हूं? यह शर्मिंदगी की बात है। इंटरव्यू के बीच जब दीया मिर्जा ने सुझाव दिया कि शायद एक्ट्रेसेज को भी ऐसे रोल निभाने की इजाजत दी जानी चाहिए तो रत्ना पाठक ने कहा, ह्रयह क्या है, एक कॉम्पिट- शन ? बता दें, रत्ना पाठक जल्द ही फिल्म धक धक में नजर आएंगी। इस मूवी में रत्ना के अलावा दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख भी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस रत्ना पाठक अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सीनियर एक्टर्स का यंग एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करने पर अपनी बात रखी।