तेहरान (हि.स.)। उत्तरी ईरान में शुक्रवार को एक नशा मुक्ति केंद्र में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा लैंगरोड शहर में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस केंद्र के प्रबंधक व अन्य कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह शहर अफगानिस्तान से पश्चिमी यूरोप तक पोस्ता, अफीम और हेरोइन के स्रोत की तस्करी के मुख्य मार्ग पर स्थित है। एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि केंद्र में एक हीटर की वजह से आग लगी।