ईडी ने बीबीसी इंडिया पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, तीनों डायरेक्टर भी फंसे

ईडी ने बीबीसी इंडिया पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, तीनों डायरेक्टर भी फंसे
ईडी ने बीबीसी इंडिया पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, तीनों डायरेक्टर भी फंसे

नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में ईडी ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर 3,44,48,850 रुपए की पेनाल्टी लगाई है। इसके साथ ही उस समय कंपनी के आपरेशंस को देख रहे तीनों निदेशकों पर अलग-अलग 1,14,82,950 रुपए की पेनाल्टी लगाई है। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर डिजिटल मीडिया में 26 प्रतिशत विदेशी निवेश की सीमा का नियम लगाने के बाद भी सौ प्रतिशत विदेशी निवेश जारी रखने का आरोप है। ईडी की ओर से 21 फरवरी को जारी आदेश के अनुसार, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर पेनाल्टी नहीं जमा करने की स्थिति में प्रतिदिन पांच हजार रुपए के जुर्माने का प्रविधान है। यह जुर्माने की राशि 15 अक्तूबर, 2021 से ली जाएगी । दरअसल, डिपार्टमेंट आफ प्रमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने 18 सितंबर, 2019 को प्रेस नोट जारी कर डिजिटल मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा 26 प्रतिशत निर्धारित किए जाने की जानकारी दी थी। इसी प्रेस नोट में कंपनियों को नए नियम के मुताबिक विदेशी निवेश को 26 प्रतिशत तक लाने के लिए 15 अक्तूबर, 2021 तक का समय दिया गया था। लेकिन बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया के निदेशकों ने जानबूझकर इस समयसीमा का उल्लंघन किया और 100 प्रतिशत विदेशी निवेश जारी रखा। ईडी के आदेश के अनुसार, अब बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया को 15 अक्तूबर, 2021 के बाद पेनाल्टी की पूरी रकम 3.44 करोड़ रुपए जमा करने के दिन तक प्रतिदिन पांच हजार रुपए के हिसाब से जुर्माना भी देना होगा। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया के तत्कालीन तीनों निदेशकों गिल्स एंटनी हंट, इंदु शेखर सिन्हा और पाल मिशेल गिबन्स को विदेशी निवेश के नए नियम का जानबूझकर पालन नहीं करने का दोषी पाया गया है।

ईडी ने बीबीसी इंडिया पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, तीनों डायरेक्टर भी फंसे
ईडी ने बीबीसी इंडिया पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, तीनों डायरेक्टर भी फंसे
Skip to content