इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस लॉन्च

इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस लॉन्च
इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस लॉन्च

कर्नाटक । स्वदेशी कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 181 किलोमीटर की आईडीसी सर्टिफाइड रेंज देगा, जिससे यह लंबे सफर के लिए उपयुक्त बनता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत रुपए 1,39,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सिंपल वनएस, कंपनी के बंद हो चुके मॉडल सिंपल डॉट वन का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 3. 7केडब्ल्यूएच बैटरी और 8.5 केडब्ल्यू मोटर दी गई है, जिससे स्कूटर को जबरदस्त पावर और परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें चार राइडिंग मोड – इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं। सोनिक मोड में यह स्कूटर मात्र 2.55 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार रंगों – ब्रेजन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू और नम्मा रेड में लॉन्च किया गया है। इसमें 35 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है, जिससे यूजर्स के लिए स्टोरेज की चिंता नहीं रहती । स्कूटर की सीट की ऊंचाई 770 मिमी रखी गई है, जिससे यह सभी राइडर्स के लिए आरामदायक बनता है। सिंपल वनएस में 7-इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है, जो कस्टमाइज़ेबल थीम, ऐप इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ओवर-द-एयर अपडेट जैसी सुविधाओं से लैस है। डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी ई-सिम, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स को एक स्मार्ट और कनेक्टेड राइडिंग अनुभव मिलता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस लॉन्च
इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वनएस लॉन्च
Skip to content