इमाम उल हक का पुराना वीडियो आया सामने, अब बन रहा मजाक

इमाम उल हक का पुराना वीडियो आया सामने, अब बन रहा मजाक

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का एक पुराना वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, इसमें वह बता रहे हैं कि हमारी वनडे टीम से लोग अच्छे खासे डरते हैं। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की कगार पर है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में टीम को 287 रनों के बड़े अंतर से जीत चाहिए। या फिर 16 गेंद में लक्ष्य का पीछा करके भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। लेकिन यह लगभग नामुमकिन जैसा ही है। एक पुराने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने अब फिर इमाम चर्चा में आ गए हैं। वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे इमाम उल हक वीडियो में कह रहे हैं कि हमारे वनडे टीम से लोग अच्छे खासे डरते हैं। यह वीडियो एक पॉडकास्ट का है, जो एशिया कप से पहले आउट था। इमाम कह रहे हैं कि हमारी जीत बहुत अच्छी है। हमारा एक पैटर्न अच्छा बना हुआ है। हमारे वनडे की टीम जो वह बहुत अच्छी टीम है। टीम की स्ट्रेंथ के बारे में जब उनसे पूछा गया तो इमाम ने कहा कि हमारी फास्ट बॉलिंग और बैटिंग हमारी स्ट्रेंथ है। इनका प्रोसेस पूरा हुआ है। मैंने 60 मैच खेले हैं। फखर ने 70 खेले हैं, बाबर के 100 वनडे हो चुके हैं। नसीम, शाहीन, रऊफ और वसीम जूनियर, फिर शाबाद और नवाज हैं। ओसामा मीर भी आ गया है। इफ्तिखार, सलमान आगा और रिज्जी भी हैं। इमाम ने आगे बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपना रोल पता है। इसलिए हमारी वनडे की टीम टी20 से अच्छी है। किसे क्या करना है पता है। फखर आउट होगा तो इमाम को कैसे खेलना है । इमाम आउट हो गया तो फखर ने बाबर के साथ कैसे खेलना है, यह सब हमें ही बेहतर करना है।

Skip to content