नई दिल्ली एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में अपने शानदार तीजे जारी किए हैं। उसके चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 19 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इससे कंपनी ने उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2024- 25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भी एफएमसीजी कंपनी ने अच्छे नतीजे प्राप्त किए हैं। उसके शुद्ध मुनाफे में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 213 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस अवधि में परिचालन से उसका राजस्व तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 891 करोड़ रुपए हो गया है। इस बड़े वृद्धि के पीछे उसके प्रोडक्ट लाइन का विस्तार और क्वालिटी निरंतरता में सुधारों का होना बड़ी भूमिका निभाई है। एफएमसीजी कंपनी प्रतिपादन में बड़ी वृद्धि आई है जिससे कारोबार में नया उत्साह दिखा है। यह नतीजे कंपनी के भविष्य के लिए उम्मीदवारी को मजबूत करने में मददगार साबित हो सकते हैं और उसके विनिवेशकों को भी आत्मविश्वास दिलाने में सहायक हो सकते हैं।