
इस्लामाबाद । बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की टेंशन कम होने का नाम नहीं रही है। ट्रेन हाईजैक को खत्म करने के लिए जहां पाकिस्तान की सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है। वहीं बलूचिस्तान के लड़ाकों ने शहरों में पुलिस चौकियों पर हमला शुरू कर दिया है। बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में शहर के लड़ाकों ने पुलिस चौकी पर हमला किया और अलग-अलग इलाकों में कम से कम 4 चौकियों में लूटपाट मचाई है। रिपोर्ट के मुताबिक लड़ाकों ने पहला हिंदू बहुल मस्तुंग इलाके में बनी पुलिस चौकी पर धावा बोला। यहां पर लड़ाकों ने पहले पुलिस जवानों की पिटाई की और फिर उसे थाने से भगा दिया। पुलिस के थाने से भागते ही हमलावरों ने हथियार लूट लिए। हमलावर इसके बाद खुजदार के नाल क्षेत्र में ग्रोक लेवीज चेकपोस्ट पर धावा बोला यहां पर लेवीज कर्मियों से मारपीट की और उनके सामान छीन लिए । हमलावर ने खुजदार इलाके के किल्ली सालेह मोहम्मद रोड पर बनी पुलिस चौकी को भी निशाने पर लिया। ओरमारा इलाके में भी लड़ाकों ने पुलिस की पिटाई कर हथियार छीन लिए। पूरे प्रकरण में स्थानीय प्रशासन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है। अखबार का कहना है कि जिस तरीके से लड़ाके पुलिस को मार रहे हैं, उससे लग रहा है कि पुलिस का नियंत्रण गए हुए थे तभी इन सभी ने जहर खाया। घटना के बाद घर के बाकी के सदस्य जब शादी समारोह से घर पहुंचे तो दरवाजा खुलवाने लगे लेकिन दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया और देखा कि पिता सहित उनके चारों बच्चे गंभीर हालत में पड़े है। जिसके बाद परिजनों ने उन पांचों को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया। जहर खाने वालों में अरविंद कुमार, उनकी पुत्री नंदनी कुमारी (12 वर्ष), डॉली कुमारी (5 वर्ष), आदर्श कुमार (10 वर्ष) एवं टोनी कुमार (6 वर्ष) शामिल हैं। इनमें नंदनी कुमारी, डॉली कुमारी और टोनी की मौत हो गई। घटना के कारणों का अभीतक पता नहीं चला है। परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है। हालांकि पत्नी की मौत के बाद से पिता अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान चल रहे थे।
