इजराइल के हमले से बेरूत–गाजा पर 73 की मौत, पीएम बोले- हिजबुल्लाह ने बड़ी भूल की… अब खात्मा निश्चित

तेल अबीब। इजराइल ने शनिवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन अटैक के बाद लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना लेबनान में अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन चला रही है। हिजबुल्लाह ने भी इजराइल के उत्तरी इलाकों पर कई रॉकेट हमले किए हैं। नेतन्याहू ने घर पर हुए हमले के की भारी गलती करार दिया। नेतन्याहू ने कहा कि बाद इसे हिजबुल्लाह हत्या का ये प्रयास उन्हें हिजबुल्लाह को खत्म करने से नहीं रोक सकता है। इजराइली पीएम ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को चेतावनी भी दी। हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के होम टाउन सिसेरिया को ड्रोन से निशाना बनाया था। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस हमले की पुष्टि की थी। पीएमओ ने बताया कि इस हमले में पीएम नेतन्याहू का निजी आवास निशाने पर था । हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे । अल जजीरा गाजा अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी गाजा में बेत लाहिया पर इजरायली हमले में 73 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने कहा कि बचाव कार्य जारी रहने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

इजराइल के हमले से बेरूत--गाजा पर 73 की मौत, पीएम बोले- हिजबुल्लाह ने बड़ी भूल की... अब खात्मा निश्चित
Skip to content