इंफाल : पूर्वी जिले से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद
इंफाल ( हिंस) । इंफाल पूर्वी जिले के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। अभियानों के दौरान 2 हथियार (.303 देशी राइफल – 01, मैगजीन -01 के साथ देशी निर्मित 9 मिमी पिस्तौल), 14 गोला-बारूद (7.62 मिमी जीवित गोला-बारूद 02, 9 मिमी जीवित गोला-बारूद - 03, 12 गेज गोला- बारूद -09), .303 गोला-बारूद, 06 विस्फोटक (संख्या 36 देशी हैंड ग्रेनेड - 03, 80 नंबर हैंड ग्रेनेड - 03), 11 मिनी फ्लेयर्स 16 मिमी (रेड), एक 51 मिमी पैरा रोशन बम और एक ट्यूब लांच 1 ए बरामद किया गया। थाउबल, काकचिंग और कांगपोकपी जिलों में यह तलाशी अभियान चलाया गया।