इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में युवराज ने असंभव सा कैच पकड़कर इंडिया मास्टर्स को जीत दिलायी

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में युवराज ने असंभव सा कैच पकड़कर इंडिया मास्टर्स को जीत दिलायी
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में युवराज ने असंभव सा कैच पकड़कर इंडिया मास्टर्स को जीत दिलायी

श्रीलंकाई मास्टर्स के संगकारा का अर्धशतक गया बेकार

युवराज सिंह के अच्छे क्षेत्ररक्षण से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 टूर्नामेंट में इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंकाई मास्टर्स को 4 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए इंडिया मास्टर्स ने स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठाने के अर्धशतकों 68 और 56 रनों की सहायता से स्कोर चार विकेट पर 222 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 219 रनों पर ही आउट हो गयी । कुमार संगाकरा ने 51 रन बनाये पर वह अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाये। संगकारा और थिरमाने की सहायता से श्रीलंकाई मास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकर 8वें ओवर में इंडिया मास्टर्स के युवराज सिंह ने बाऊंड्री पर एक थिरमाने का एक असंभव सा कैच पकड़कर ये साझेदारी तोड़ दी। जिससे मैच इंडिया मास्टर्स के कब्जे में आ गया। थिरमाने ने पठान की गेंद पर सीधा शॉट लगाया जिसे बाऊंड्री पर तैनात युवराज ने छलांग लगाकर पकड़ लिया ।

इससे पहले इंडिया मास्टर्स ने खराब शुरुआत के बाद अपने मध्य और निचले क्रम की अच्छी बल्लेबाजी से 20 ओवरों में चार विकेट पर 222 रन बनाये। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाये और वह सुरंगा लकमल की गेंद पर पेवेलियन लौट गये। इसके बाद नमन ओझा भी आउट हो गये। ऐसे में 4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 26 रन हो गया। गुरकीरत सिंह मान और स्टुअर्ट बिन्नी के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। बिन्नी ने 22 गेंदों में ही पचास रन बना दिये । इसके बाद यूसुफ पठान और युवराज सिंह ने जमकर चौके और छक्के लगाये। यूसुफ़ पठान ने 56 जबकि युवराज ने 31 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए कुमार संगकारा और उपुल थरंगा ने तेज शुरुआत की। थरंगा 10 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए पर संगकारा ने 51 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास किया । लाहिरू थिरिमाने ने 24 रन बनाये। इसके बाद उसके विकेट लगातार गिरे जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा ।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में युवराज ने असंभव सा कैच पकड़कर इंडिया मास्टर्स को जीत दिलायी
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में युवराज ने असंभव सा कैच पकड़कर इंडिया मास्टर्स को जीत दिलायी
Skip to content