इंग्लिश सुधर गई तो पायल बन जाएंगी मोहम्मद शमी की दूसरी बेगम, साउथ की एक्ट्रेस ने अजीब सी शर्त रखकर दिया खुल्लम खुला शादी का प्रपोजल
मुंबई । एक्ट्रेस पायल घोष इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दीवानी हो गई हैं। भले ही शमी ने अपनी गेंदबाजी के हुनर से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में कमाल किया है। लेकिन उनकी गेंदबाजी से साउथ की एक एक्ट्रेस इतनी प्रभावित हो गई हैं कि उन्होंने खुल्लम खुल्ला शादी का प्रपोजल दे दिया है। हालांकि इसके लिए पायल ने इंग्लिश सुधारने की शर्त भी रखी है। एक्ट्रेस ने खुले आम क्रिकेटर को शादी का प्रपोजल देते हुए शमी की दूसरी बेगम बनना स्वीकार किया हैं लेकिन उन्होंने क्रिकेटर के सामने एक अजीबो गरीब शर्त रख दी है। एक्ट्रेस की एक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने शमी को सोशल प्लेटफॉर्म पर शादी के लिए प्रपोज किया है। उनकी परफॉर्मेंस देखकर खुश पायल घोष शमी की दूसरी बेगम बनने के लिए तैयार हैं। पायल ने बीते दिनों ट्विटर पर शमी को प्रपोज करने वाला पोस्ट शेयर किया था, जो अब वायरल हो रहा है। पायल ने लिखा था, 'शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, आई एम रेडी टू मैरी यू।' इसके साथ उन्होंने लाफ्टर इमोजी शेयर की थी। पायल ने शमी को शादी का प्रपोजल तो दिया है लेकिन वे चाहती हैं कि पहले क्रिकेटर अपनी इंग्लिश को सुधारें । गौरतलब है कि पायल घोष का जन्म 1992 में कोलकाता में हुआ था। पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कम उम्र में ही बीबीसी की एक टेलीफिल्म में काम किया था। इसके बाद वे एक कैनेडियन मूवी में भी नजर आई थीं। पायल ने एक्टिंग कोर्स किया था और इसी दौरान उन्हें पहली साउथ फिल्म का प्रस्ताव मिला था।