
मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की फिल्म आर्टिकल 370 को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इस मौके पर सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं । एक्ट्रेस ने बताया कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे दुनिया के सामने आना जरूरी था । यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह हाथ में गन लिए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, शायद ही कोई फिल्म इतनी दमदार, अविश्वसनीय और वास्तविक कहानी लेकर आती है। आर्टिकल 370 का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जिसे सामने लाना चाहिए था और मैं इसमें भूमिका निभाकर गर्व महसूस कर रही हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे देश याद रखेगा । आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और किरण करमारकर ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म की कहानी कश्मीर में हुए एक महत्वपूर्ण मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें प्रधानमंत्री के संयुक्त सचिव आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी बनाकर आतंकवाद के खिलाफ एक गुप्त ऑपरेशन का संचालन करते हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी आर्टिकल 370 ने शानदार प्रदर्शन किया था । एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म दुनियाभर में 105 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही थी और इसे सुपरहिट का दर्जा मिला । यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया फिल्म धूम धाम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं।
