शोणितपुर ( हिंस)| रंगापाड़ा आरपीएफ ने ट्रेन संख्या 15818 डोनी पोलो इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया । रंगापाड़ा आरपीएफ के इंस्पेक्टर एसए खान के नेतृत्व में हारमोती और बिश्वनाथ चाराली स्टेशन के बीच रेलवे पुलिस की स्कार्ट पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश के कुरुगंकुमे जिला निवासी घर से लापता हुई तेरह वर्षीय एक युवती को असम के होजाई जिला निवासी दिलवार हुसैन (23) नामक युवक को अपनी हिरासत में लेकर रंगापाड़ा रेलवे आरपीएफ को सौंप दिया।