सालों से आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ने दुनिया के सामने कई युवा प्रतिभाओं को पेश किया हैं, जिनमें से कई घरेलू नाम बन चुके हैं। इस लिस्ट में इमरान खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, दर्शील सफारी जैसे और भी सितारें शामिल हैं। सबसे पहले बात इमरान खान की, जिन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू जाने तू... या जाने ना के साथ किया, जिन्हें आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक ब्रेक दिया था। फिल्म में मिलनसार और भरोसेमंद जय धवन के रूप में उनके किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई और उनकी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी आमिर खान प्रोडक्शंस की ही देन हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर दंगल में फोगाट सिस्टर्स की भूमिका निभाई, और साबित किया कि कैसे आमिर खान प्रोडक्शंस उभरते अभिनेताओं के लिए शानदार मौका हो सकता है। फिल्म में उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया और उनके सफल करियर्स की तरफ इशारा किया दोनों अभिनेत्रियां उसके बाद से कई क्रि- टकली अक्लेमड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं और एक फैन बेस भी तैयार किया । बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक पावरहाउस के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। ये एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जिसने न केवल आकर्षक कहानियां पेश की, बल्कि कई नए चेहरों को एक मंच भी दिया जो अपने करियर में सफल साबित हुए और हो रहे हैं।