आतिशी पारी खेलने के बाद मयंक गुसाईं ने कहा – अभ्यास से किया मुमकिन

अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली पुरानी दिल्ली 6 बल्लेबाज मयंक गुसाईं के अनुसार डेथ ओवरों में छक्के लगाना काफी आसान था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में 40 रन बनाए । पुरानी दिल्ली 6 ने मंगलवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 रन से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी। पुरानी दिल्ली 6 को 190 रन के आंकड़े तक पहुंचाने में मयंक की पारी ने अहम भूमिका निभाई । डेथ ओवरों में अपनी बल्लेबाजी को लेकर मयंक ने एक बयान में कहा, छक्के जड़ना मुश्किल नहीं था, मैंने इसके लिए बहुत अभ्यास किया है और मुझे खुशी है कि Padahiy adan adani adaniadani adani,adani कल का दिन अच्छा रहा। मैं खुद को एक अच्छा फिनिशर मानता हूं और टीम में भी FOMOZ मुझे यही भूमिका दी गई है। मैं चीजों को सरल रखता हूं और बस गेंद को अच्छे से देखकर उसे मारता हूं । उन्होंने आगे कहा, हां टीम को वह a गति मिल गई है जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी। सभी लड़के अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। देखा जाए तो सब कुछ वास्तव में अच्छा चल रहा है, अब हमें बस अगले गेम का इंतजार है। मैच की बात करें तो अर्पित राणा, 42 (26 गेंद) और सनथ सांगवान ने 47 (28 गेंद) रनों की धुएंधार पारी खेली तो मयंक गुसाईं ने 5 छक्के लगाकर पुरानी दिल्ली 6 को 20 ओवरों में 192 तक पहुंचने में मदद की। वहीं आयुष सिंह ने टीम के लिए पांच विकेट झटके। पुरानी दिल्ली 6 के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी। फिलहाल टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला आज शाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा। विराट और रोहित को आराम दिया जाना सही नहीं : मांजरेकर मुम्बई। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अपने बयानों के कारण विवादों में रहते हैं। अब मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पर ही सवाल उठा दिया। मांजरेकर ने कहा कि जिस प्रकार बोर्ड ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को दलीप ट्रॉफी से आराम दिया है। वह सही नहीं है। दलीप ट्रॉफी अगले माह 5 सितंबर से शुरु हो रही है और इसमें कई खिलाड़ी खेल रहे है पर विराट, रोहित और बुमराह को इससे बाहर रहने की अनुमति मिली है। मांजरेकर ने सोशल मीडिया में कहा कि देश के अनुभवी खिलाड़ी तकरीबन 60 फीसदी मैच ही खेलते हैं। इसलिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में उतरना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘भारत ने पिछले 5 साल में 249 मैच खेले हैं। रोहित ने इनमें से 59 फीसदी और विराट ने 61 फीसदी मैच ही खेले हैं। वहीं बुमराह ने तो 34 फीसदी मैच ही खेले हैं। मुझे लगता है कि इन तीनों को ही पर्याप्त आराम मिलता रहा है। इसलिए इन्हें दलीप ट्रॉफी की टीम में चुना जा सकता था।’ मांजरेकर के इस पोस्ट के बाद प्रशंसक भी रोहित और विराट के खेलने या नहीं खेलने को दो खेमों में बंट गये। कुछ प्रशंसक ने लिखा कि विराट-रोहित को खेलना चाहिए था तो कुछ ने उनके आराम को सही बताया।

Skip to content