आज लखीमपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा

लखीमपुर (हिंस)। अपने चार दिवसीय ऊपरी असम के पांच जिलों के दौरे के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा लखीमपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर लखीमपुर में लिगेसी वेस्ट की जल निकासी के लिए उठाए गए कदमों से सुमदिरी नदी का कायाकल्प होगा और इसे नवजीवन मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया ने 16 बीघा भूमि को पुनर्जीवित करने में मदद की है। इस भूमि को अब अर्बन फॉरेस्ट रिट्रीट जोन में उन्नत किया जाएगा। इसका मुख्य लक्ष्य पर्यावरण को संतुलित बनाना है। लगभग 5.5 एकड़ भूमि को कवर करने वाले इस शहरी वन में मियावाकी तकनीक का उपयोग करके लगाए गए स्वदेशी किस्म के पौधे, पैदल चलने और साइकिल चलाने के मार्ग और बुनियादी सार्वजनिक सुविधाएं, फूड कोर्ट और अन्य मनोरंजक सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लखीमपुर में आज उन्होंने कचरा निपटान मशीन का उद्घाटन किया है। इससे स्वच्छता की दिशा में बड़ी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहां बस टर्मिनस बन रहा है। अगले अगस्त तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही, लखीमपुर स्टेडियम के दो चरण का काम भी अगस्त तक पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रायः चार सौ करोड़ रुपस् लागत वाली ढकुवाखाना के घुनाखुटी पुल का काम बाढ़ के कारण अबतक धीमी गति से हुआ है। इस सीजन में काम तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि इसमें 42 फाइलिंग होंगे, जिसे वेल पाइल कहते हैं। इन सभी पाइलिंगों को बरसात आने से पहले बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि बाढ़ आने की स्थिति में भी ऊपर का काम जारी रहे। इसका कनेक्टिंग रोड प्रायः अपने स्वरूप में आ चुका है। वहीं, आरओबी के लिए वे आज भूमि देखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर में जितनी भी परियोजनाएं चल रही हैं, आज उन्होंने उनका निरीक्षण किया है। योजनाओं के सिलसिले में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

आज लखीमपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा
Skip to content