भागलपुर ( हिंस) । बिहार यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भागलपुर पहुंचे। भागलपुर पहुंचने पर रविवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि वो सत्ता में नहीं आएंगे। इसलिए अर्नगल बयान दे रहे हैं। बीपीएससी के अभ्यर्थी के ऊपर बड़ी सहानुभूति जाता रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि उनके पिता लालू प्रसाद के शासन काल में बीपीएससी बंद हो गया था। बिहार के लोगों को झांसा देकर सत्ता में आने का कोशिश कर रहे हैं । उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब देश का मूड वन नेशन वन इलेक्शन की तरफ जा रहा है। बिहार का मूड एक बार फिर 2025 में एनडीए की तरफ जा रहा है। मेरा भी मूड एनडीए की सरकार की तरफ ही है। तेजस्वी के बहनी मैय्या योजना पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने जो किया है उसके सामने तेजस्वी की घोषणा कोई मायने नहीं रखता है।