आक्रासू के लोग बताकर दलगांव में रबिदास परिवार की जमीन कब्जाने का आरोप

आक्रासू के लोग बताकर दलगांव में रबिदास परिवार की जमीन कब्जाने का आरोप
आक्रासू के लोग बताकर दलगांव में रबिदास परिवार की जमीन कब्जाने का आरोप

कोकराझाड़ (विभास)। कोकराझाड़ जिले के गोसाईगांव थाना के अंतर्गत दो नंबर दलगांव में सुखिराम रविदास, सहदेव रबिदास, सांपत रविदास और छोटू रबिदास के जमीन पर कब्जा करने का आरोप सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आक्रासू के लोगों बताकर उनकी जमीनें कब्जा करने की आरोप है। जमीन पर मक्की की खेती की गई थी, जो बदमाशों ने पूरी तहस-नहस कर दी है। इसके अलावा बदमाशों ने चिलाराय क्लब के नाम बोर्ड भी लगाया गया है। साथ ही वॉलीवॉल का नेट लगाकर मैदान बना दिया गय है। कई पेड़-पौधों को भी नष्ट कर दिया गया है। इसकी जानकारी रविदास परिवारों ने संवाददाता को देते हुए कहा कि उक्त तत्वों ने रात को शराब पीकर आजाते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। हालांकि इस संदर्भ में गोसाईगांव थाने में केस दायर किया गया है। वहीं पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

आक्रासू के लोग बताकर दलगांव में रबिदास परिवार की जमीन कब्जाने का आरोप
आक्रासू के लोग बताकर दलगांव में रबिदास परिवार की जमीन कब्जाने का आरोप