आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक झुलसे
आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक झुलसे

मीरजापुर ( हिंस) । हलिया थाना क्षेत्र के मवयी कला गांव में गुरुवार सुबह करीब नौ बजे अचानक हुई बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए। परिजन उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। गांव निवासी हिमांशु (20) और सच्चिदानंद (24) अपनी मां सीमा के साथ खेत में मसूर की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला, बादल गरजने लगे और हल्की बारिश शुरू हो गई। स्थिति को देखते हुए तीनों घर की ओर लौटने लगे, लेकिन रास्ते में ही तेज गरज के साथ बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए और अचेत हो गए। सौभाग्य से सीमा उनसे करीब 200 मीटर पीछे थी, जिससे वह सुरक्षित बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत झुलसे युवकों को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है । स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बारिश और बिजली गिरने के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।

आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक झुलसे
आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक झुलसे