आईटीए सेंटर में मेपल बेयर कैनेडियन प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव

आईटीए सेंटर में मेपल बेयर कैनेडियन प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव
आईटीए सेंटर में मेपल बेयर कैनेडियन प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव

नन्हे मुन्नों बच्चों ने अपने नृत्य से बिखेरे जलवे

 गुवाहाटी । महानगर के प्रागज्योतिष आईटीए सांस्कृतिक केंद्र शनिवार को मेपल बेयर कैनेडियन प्रीस्कूल की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए अपना वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने अपने जलवों से सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन महानगर पुलिस के डीसीपी प्रोटोकॉल इफ्तिकार अली ने दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिक दिवस समारोह का उद्घाटन किया । इस मौके पर समाजसेविका श्रीमती कमला गोयल, प्रवीण गोयल, युवा महिला उद्यमी श्रीमती निधि प्रवीण गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने स्वागत संबोधन में श्रीमती निधि परवीन गोयल ने कहा कि वार्षिक दिवस की थीम इस वर्ष करेज अर्थात हिम्मत रखी गई, ताकि छोटेबच्चे शुरू से ही साहसी बने ओर जीवन में आगे बढ़ने तथा कुछ कर गुजरने की हिम्मत व जनून उनमें गढ़ी जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इन नन्हे मुन्ने बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करना हैं । वार्षिक उत्सव में 2 से 6 वर्ष तक की आयु वालों वाले बच्चों ने महाबहु ब्रह्मपुत्र, रानी लक्ष्मीबाई आदि के प्रति नृत्य के माध्यम से अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। बच्चों में संस्कार व संस्कृति गढ़ने के उद्देश्य से धार्मिक नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति शामिल की गई, जिसे देख दर्शक दीर्घा में बैठे उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे । कार्यक्रम का समापन क्लास सीनियर किंडरगार्टन के ग्रेजुएशन सेरेमनी के साथ हुआ जहां अभिभावक व शिक्षक भावुक नजर आए। इस दौरान अभिभावकों ने मेपल बियर द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन और शिक्षा के बारे में बात करते हुए अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर खुशी जाहिर की। मेपल बीयर अंतर्राष्ट्रीय प्री-स्कूल श्रृंखला का एक हिस्सा है, जो कनाडा की कार्यप्रणाली पर आधारित प्री-स्कूल और डे केयर सुविधा प्रदान करता है। साथ ही भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के साथ पूर्ण रूप से मेल खाता है। श्रीमती गोयल ने सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से पांचवा वार्षिक समारोह का शानदार आयोजन किया जा सका ।

आईटीए सेंटर में मेपल बेयर कैनेडियन प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव
आईटीए सेंटर में मेपल बेयर कैनेडियन प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव