
नई दिल्ली
आईक्यू नियो 10आर भारतीय बाजार में 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस खबर की आईक्यू इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने पुष्टि कर दी । लॉन्च डेट कंफर्म होने के साथ ही इसकी संभावित कीमत और फीचर्स को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। आईक्यू नियो 10 आर लॉन्च के बाद अमेजन इंडिया औरआईक्यू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा । इच्छुक ग्राहक इस इवेंट को एक्स (पूर्व में ट्विटर), फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं। टिप्सटर्स के अनुसार, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग रुपए 35,999 हो सकती है, जबकि बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ इसकी कीमत रुपए 30,000 तक आ सकती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट होगा, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन विकल्प बना सकता है। यह प्रोसेसर रियलमी जीटी 6, शाओमी 14 सीवी और पोको एफ6 जैसे फ्लैगशिप फोनों में भी देखा गया है। इसके अलावा, फोन में 1.5के ओलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144एचझेड होगा, जिससे गेमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव बेहद स्मूथ होगा । कैमरे की बात करें तो इसमें ओआईएस के साथ 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी का अल्ट्रा- वाइड लेंस होगा। बैटरी की क्षमता 6,400 एमएएच बताई जा रही है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। आईक्यू द्वारा जारी टीजर में फोन का ब्लू वेरिएंट नजर आया है, जिसमें डुअल-टोन रियर पैनल देखा जा सकता है। शानदार डिजाइन, दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ यह फोन गेमिंग और हाई- परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
