आईआईटी जोधपुर का दीक्षांत समारोह 26 को, उपराष्ट्रपति आएंगे

जोधपुर (हिंस)। आईआईटी जोधपुर का दसवां दीक्षांत समारोह 26 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। आईआईटी परिसर में होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता शासक मंडल आईआईटी जोधपुर एएस किरण कुमार करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत और इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राम माधव मौजूद रहेंगे। आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दसवें दीक्षांत समारोह में एक हजार स्टूडेंट्स को डिग्रियां, मेडल दिए जाएंगे। कार्यक्रम दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा जिसमें संस्थान का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में बी टेक, स्नातकोतर और पीएचडी स्नातकों को पदक एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एआईओटी फैब एवं इलेक्ट्रॉनिक निर्माण इकाई और फैकल्टी एवं स्टाफ आवासीय परिसर का उद्घाटन ऑनलाइन व्यवस्था से मंच से किया जाएगा। निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में जोधपुर आईआईटी देश की आईआईटी में 28वें पायदान पर है जिसको पांचवें स्थान पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए वो आईआईटी जोधपुर में इंफ्रास्ट्रैक्चर को बढ़ाने के साथ ढाई हजार स्टूडेंट की संख्या को बढ़ाकर पांच हजार तक पहुंचाएंगे। उन्होने कहा कि आईआईटी का काम देश और प्रदेश के विकास के लिए नए आविष्कार और योजनाओं को बनाना है।

Skip to content