
इन्दौरसेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ. भा. मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में साई त्रिवेंद्रम केरला ने अपनी ख्याती के अनुरूप दमदार प्रदर्शन करते हुए इन्दौर की अन्य टीम यंग आदिवासी क्लब को 3-0 से पराजित कर दिया । दूसरे मैच में बिल्ड क्लब रायसेन को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा और उसने डायमंड रॉक बालाघाट को 1 मात्र गोल के अंतर से पराजित किया। स्पर्धा अध्यक्ष रमेश मूलचंदानी, स्पर्धा सचिव संजय लुणावत व स्पर्धा संयोजक भारत मथुरावाला ने बताया कि नेहरू स्टेडियम के आकर्षक मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा में मंगलवार को पहला मैच साई त्रिवेंद्रम केरला व यंग आदिवासी इन्दौर के मध्य खेला गया। इस मैच के हीरो विक्रम रहे, जिन्होंने 5वें तथा 55वें मिनट में 2 गोल दागे और केरल को मैच की शुरुआत से ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया । केरल के लिए तीसरा गोल राजकुमार सिहं के नाम रहा । उन्होंने मैच के 40वें मिनट में तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद को जालियों में समा दिया। पहले दौर में दमदार प्रदर्शन करने वाली यंग आदिवासी का प्रदर्शन बिखरा- बिखरा नजर आ रहा था। उन्हें 30वें मिनट में एक पेनल्टी कीक भी मिली, लेकिन वह यह मौका भुना न सके। दूसरे मुकाबले में बिल्डप क्लब रायसेन के समक्ष डायमंड रॉक बालाघाट की चुनौती थी। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने छोटे- छोटो पासों के जरिए तेज गति के खेल का प्रदर्शन किया। मैच के 25वें मिनट में पीयूष थापा ने 35 गज की दूरी से शक्तीशाली प्रहार करते हुए गोल दाग दिया और रायसेन को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक यहीं स्कोर रहा। दूसरे हॉफ में बालाघाट ने पलटवार करते हुए वापसी के कई प्रयास किए, लेकिन रायसेन के गोलकीपर दिवार की भांति डटे हुए थे और उन्होंने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। दूसरे हॉफ में रफ गति का खेल भी देखने को मिला, रैफरी की अंतिम सिटी बजने पर बाजी रायसेन के पक्ष में 1-0 से आ गई थी। मैचों के दौरान विधायक गोलू शुक्ला, पिल्लू कौशल, वरिष्ठ पत्रकार एन डी कापिस दुबे, शैलेंद्र, रमेश गुप्ता, कमल ललवानी, धर्मेंद्र खंडेलवाल व उमेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर रमेश मूलचंदानी, संजय लुणावत, भारत मथुरावाला, केके गोयल, विष्णु बिंदल, महेश दलोद्रा, जितेंद्र गर्ग, अरविंद तिवारी उपस्थित थे ।
