
यंग आदिवासी, डे बोर्डिंग व आदिवासी- ए मुख्य दौर में
इन्दौरसेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजवानी में खेली जा रही प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति मोयरा अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का पहला चरण अंतिम व रोमांचक दौर में पंहुच गया है। यंग आदिवासी, डे बोर्डिंग सांईधाम युनाईटेड महू व आदिवासी ए ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य दौर में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है वही आज एस.एफ. बायज ने सशक्त इन्दौर स्पोर्ट्स क्लब को मात देकर इस स्पर्धा का सबसे बड़ा उलटफेर किया है। स्पर्धा संयोजक भारत मथुरावाला ने बताया की नेहरू स्टेडियम के मैदान पर मोयरा सरिया, खेल विभाग व नगर पालिक निगम इन्दौर के सहयोग से खेली जा रही इस स्पर्धा में शुक्रवार को पहला मुकाबला मालवा युनाईट के मध्य खेला गया। उच्च स्तर के खेल के बावजुद दोनो टीमें निर्धारित समय तक गोल करने में नाकाम रही। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें मालवा युनाईटेड की टीम 5-4 से विजयी रही। दूसरा मुकाबला शहर की चैंपियन टीम इन्दौर स्पोट्र्स क्लब व एस.एफ. बायज के मध्य खोला गया। मैच के दसवें मिनट में ही अक्षय कौशल ने गोल दाग कर इन्दौर स्पोट्र्स को 1-0 से आगे कर दिया । दुसरा हाफ में एस.एफ. बायज ने पलटवार करते हुए कई शानदार मूव बनाए और उन्हें सफलता 50 वे मिनट में मिली जब गेंद तीन बार गोल पोस्ट से टकराकर वापस आ गई लेकिन चैथे प्रयास में महेन्द्र ने गोल दागकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक यही स्कोर रहा। टाईब्रेकर में भी एस.एफ. बायज के गोलकीपर ने सुन्दर बचाव करते हुए न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिला दी, बल्कि एक धमाकेदार उलटफेर भी कर दिया। तीसरा व अंतिम मुकाबला भी चेलेन्जर युनाईटेड इन्दौर व साईधाम युनाईटेड महू के मध्य रोचक अंदाज में खेला गया। ऐसा लग रहा था कि इस मैच का फैसला भी टाईब्रेकर से होगा, लेकिन मैच के अंतिम क्षणी में जॉय ने सुन्दर मैदानी गोल दागकर सांईधाम युनाईटेड को 1-0 से जीत दिला दी।
