अहमदाबाद-कच्छ हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत, 2 घायल

अहमदाबाद-कच्छ हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत, 2 घायल

अहमदाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। अहमदाबाद-कच्छ हाइवे पर ध्रांगध्रा बाइपास के समीप गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को सुरेन्द्रनगर जिले के ध्रांगध्रा सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं सभी मृतक मोरबी जिले के हलवद के गोलासण के बताए गए हैं, जो किसी विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार मोरबी जिले की हलवद तहसील के गोलासण गांव के 6 युवक सुरेन्द्रनगर जिले की ध्रांगध्रा तहसील के नराडी गांव में किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार देर रात सभी 6 दोस्त कार से होटल खाना खाने गए। इसके बाद सभी देर रात हलवद की ओर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गुरुवार तड़के कार चला रहा युवक कार की स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा जिसके बाद कार डिवाइडर कूदकर सामने से आ रहे मालवाहक वाहन से टकरा गई। इससे कार में सवार 3 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना में कार में सवार 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ध्रांगध्रा सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना इतनी भीषण थी कि कार का इंजन 20 फीट दूर जाकर गिरा। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और एम्बुलेंस और ध्रांगध्रा पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस की सहायता से ध्रांगध्रा के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। मृतकों के नाम करशन ठाकोर, किरण ठाकोर, काना भूपतभाई ठाकोर, उमेश ठाकोर है। घायलों के नाम अमित ठाकोर और काना रायधनभाई ठाकोर है।

Skip to content