असम राज्य स्तरीय आशाकर्मी यूनियन की द्वितीय सम्मेलन का आयोजन

होजाई (निसं)। एआईटियूसी (एआईटीयूसी) स्वीकृत प्राप्त संगठन असम राज्यीक आशाकर्मी यूनियन की द्वितीय राज्यीक सम्मेलन का आयोजन आज एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के तहत होजाई जिले के शंकरदनगर स्थित डॉ. भूपेन हजारिका सभागार में आयोजित हुआ। असम राज्यीक आशाकर्मी यूनियन की समानेत्री माया दास ने ध्वज फहराया। वहीं साधारण सचिव मिनारा वेगम ने स्मृति तपर्ण किया। इसके पश्चात माया दास की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई जिसमें होजाई जिला के स्वास्थय संचालक डॉ. रनजू राजखोआ ने संबोधित करते हुए कहा कि आशाकर्मी रात दिन सेवाएं दे रही हैं व प्रशंसा की पात्र हैं । सभा में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे ए आई टि यूसी के राज्यीक अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक मुनीं महंत । उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीति की अलोचना की। जनविरोधी नीति की अलोचना की। उन्होंने कहा कि आशाकर्मी व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के साथ भाजपा सरकार अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। उन्होंने आगे कहा उक्त क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी की मर्यादा देते हुए उनकी धर्म 26 हजार रुपए देने की जोरदार मांग राखी । वही वरिष्ठ कानून विद तथा प्रवीण वामपंथी भारत तमोली फुका ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की जन विरोधी नीति के विरुद्ध सभी श्रमिकों को एकत्रित होकर आवाज उठानी चाहिए। सभा में सभानेत्री माया दास, सचिव मिनारा बेगम, रमन दास, फनी दास सहीत अनेक जनों ने सभा में अपने विचार रखे। सबों ने एक स्वर से कहा कि आशाकर्मियों को सरकारी कर्मचारी की मर्यादा मिलनी चाहिए।

असम राज्य स्तरीय आशाकर्मी यूनियन की द्वितीय सम्मेलन का आयोजन
Skip to content