असम राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2024 आयोजित

गुवाहाटी। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी (अणुविभा) द्वारा पूरे देश अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट -2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य विषय व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण है। इसमें निबंध लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, गायन और भाषण प्रतियोगिताओं में कक्षा 5 से 12 तक के देशभर के करीब 1000 स्कूलों के लगभग एक लाख बच्चे भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता चार चरणों में स्कूल, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है। अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा इस प्रतियोगिता का स्कूल एवं कामरूप (मेट्रो) जिला स्तरीय आयोजन 19 अक्तूबर को किया गया था। इसी क्रम में आज स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमणजी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री प्रशांत कुमारजी मुनि श्री कुमुद कुमारजी के पावन सान्निध्य में असम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10:30 बजे से किया गया, जिसमें कामरूप मेट्रो, बरपेटा, दरंग एवं नगांव जिले के लगभग 50 विजेताओं ने भाग लिया । मुनिश्रीजी ने सभी बच्चों को अणुव्रत के नियमों को अपनाने के साथ एक अच्छा विद्यार्थी एवं इंसान बनने की प्रेरणा दी। ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में दिनांक 6 नवंबर को सूरत (गुजरात) में आयोजित होगा कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के संगान से हुआ। अध्यक्ष बजरंगबैद ने उपस्थित सभी बच्चों, उनके परिजनों, शिक्षकों आदि का स्वागत- अभिनंदन किया । इस प्रतियोगिता के प्रायोजक उत्तमचंद माणक नाहटा एवं निर्णायक मंडल का सम्मान किया गया। निर्णायक मंडल में सीए रतन अग्रवाल, सीए पंकज भूरा, सीए पवन लोढ़ा, संतोष शर्मा, विनोद शर्मा, मनोज पंडित, रश्मि खाटुवाला, अरविंद केजरीवाल, रोनित पारीक, सुश्री डिम्पल नाहर, योगेश चौरड़िया, कंचन शर्मा, अरूप शर्मा थे। प्रतियोगिता का संचालन सारिका दुगड़ एवं तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन आस्था नाहटा ने किया। असम राज्य विजेताओं (ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी) में गायन (एकल) में सुश्री नेहा भुयां एवं सुश्री चंद्रमिका शर्मा (संदीपनी विद्या मंदिर, नगांव), गायन (समूह) में ओमप्रकाश जाजोदिया (हिंदी हाईस्कूल, नगांव) एवं साउथ प्वाइंट स्कूल गुवाहाटी, भाषण में आकांग्सा साहा (खारुपेटिया) एवं तनुश्री मिश्रा (साउथ प्वाइंट स्कूल, गुवाहाटी), कविता में कामाक्षी हजारिका (महर्षि विद्या मंदिर, सिलपुखरी, गुवाहाटी) एवं मुस्कान कुमारी (नगांव इंग्लिश एकेडमी), निबंध में श्रृष्टि गोगोई (महर्षि विद्या मंदिर, सिलपुखरी, गुवाहाटी) एवं रिमी सैकिया (मॉर्निंग स्टार स्कूल, खारुपेटिया), चित्रकला में भास्कर ज्योति नाथ (शंकर माधव चित्रकला विद्यालय, नगांव) एवं सुनंदा पोद्दार (नगांव) रहे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में इस प्रतियोगिता के पूर्व भारत प्रभारी संजय चौरड़िया एवं असम प्रभारी विकास झाबक के साथ स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के स्थानीय संयोजिका सरोज बरड़िया एवं रंजू बरड़िया थी । धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री सुरेश मालू ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । इस आशय की जानकारी उपाध्यक्ष नवरतन गधैया ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

असम राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2024 आयोजित
Skip to content