मरीजों को फल-फूल भेंट कर मारवाड़ी हॉस्पिटल्स ने मनाया नववर्ष

गुवाहाटी (विभास) । आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल्स ने अनोखे अंदाज में नववर्ष का आगमन किया। अस्पताल में चिकित्साधिन रोगियों के बीच फूल, फल के अलावा गेट वेल सुन का कार्ड भेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई । अस्पताल की ओर से की गई इस पहल ने वहां भर्ती रोगियों तथा उनके परिजनों का दिल जीत लिया। इस संदर्भ में अस्पताल के सचिव किशोर साबू ने बताया कि नव वर्ष के एक दिन पहले 31 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती सभी रोगियों से भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामना देते हुए उनके जल्द आरोग्य होने की कामना की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास रोगियों को उनकी तकलीफों को कम करने तथा उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करती है। इस मौके पर संयुक्त सचिव बेला नाका, कार्यकारी समिति सदस्य संजय संथोलिया, अस्पताल के अधीक्षक रोहित उपाध्याय, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) कमला सिंह दास, मैट्न दिपादिता कलिता, जनसंपर्क अधिकारी अनुपम लश्कर, अनुपम लश्कर, हाउसकीपिंग प्रबंधक श्री शहीदुल, उप प्रबंधक (गेस्ट रिलेशनशिप) गार्गी भट्टाचार्य, एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन निहारी सिंह आदि मौजूद थे।

मरीजों को फल-फूल भेंट कर मारवाड़ी हॉस्पिटल्स ने मनाया नववर्ष
Skip to content