असम में बाढ़ के हालत गंभीर 11 जिले बाढ़ की चपेट में
गुवाहाटी (हिंस) । पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ ही पड़ोसी देश भूटान में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नद समेत राज्य की सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 11 जिले अब तक बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। भूटान से निकलने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से निचले असम में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ज्ञात हो कि निचले असम के तामुलपुर का कलझार गांव भीषण बाढ़ की चपेट में आ गया है। भूटान से बहने वाली पगलादिया नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे गांव में पानी घुस गया है। गांव के काफी करीब से बहने वाली इस नदी के पानी से जलमग्न हुए गांव के लोग पगलादिया नदी के नवनिर्मित तटबंध पर शरण लिए हुए हैं। गांव के लोग मवेशियों को भी बांध पर ले आए हैं ।
गांव के 80 से अधिक परिवारों का घर पगलादिया नदी के पानी में डूब गया है। नदी के पश्चिमी किनारे पर नवनिर्मित बांध के कारण गांव में नदी का पानी ठहरा हुआ है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य में हो रहे विलंब की वजह से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।